फिल्मों का ही नहीं खेती का भी नशा है HE MAN को, उगा रहे हैं प्याज, मूली व लौकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 01:43 PM (IST)

लुधियाना। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को फिल्मों का ही नहीं खेती-बाड़ी करने का भी नशा है। 83 साल की उम्र में शहरों की चमक-दमक और शोरगुल से दूर वह  पंजाब में अपने फार्म हाउस में आजकल ऑर्गेनिक खेती में मसरूफ हैं। जिंदगी की आठ दशक बीत जाने के बावजूद ही-मैन बिलकुल तंदरुस्त हैं और जमकर अपने फार्म हाउस के खेतों में पसीना बहा रहे हैं।PunjabKesari

 वह खुद तो ऑर्गेनिक खेती कर ही रहे हैं साथ में दूसरे लोगों को भी ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन दिनों धर्मेंद्र का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्याज, मूली, लौकी और गोभी के खेतों में नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।PunjabKesari

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने खेत में खड़े हैं और कह रहे हैं कि "मैं ऑर्गेनिक सब्जियां उगा रहा हूं। कितने अच्छे प्याज हैं। गोभी लगा रहा हूं। मूली लगाई है। मजा आ रहा है। यह देखकर बहुत खुशी हो रही है। ये लौकी नरम है। मुझे फिल्मों का तो नशा है ही, लेकिन खेती का भी बहुत नशा आ रहा है। आप भी करके देखो।"PunjabKesari

 धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था। बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। धर्मेंद्र की लोकप्रिय फिल्मों में 'सत्यकाम', 'खामोशी', 'शोले', 'क्रोधी' और 'यादों की बारात' शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News