सेहत व डेयरी विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 08:23 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमनप्रीत): मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत सेहत व डेयरी विभाग की तरफ से सठ्याली व कादियां में डेयरियों, मिठाइयों तथा करियाना की दुकानों की चैकिंग की। जानकारी देते हुए जिला सेहत अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि खोया व बर्फी के 2, दही 4, दूध 2, देसी घी के 7, पनीर के 5, मिल्क केक के 1, पानी के 3, लाल मिर्च के 9, हल्दी के 12 सैंपल भरे गए, जिनकी जांच लैबोरेटरी में की जाएगी। अगर कोई सैंपल फेल हुआ तो मानवीय सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News