सेहत विभाग की टीम ने शांति नगर व कसूरी गेट क्षेत्र के घरों में की चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 05:43 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार,मनदीप): सिविल सर्जन डा. सुरिन्द्र कुमार के दिशा निर्देश पर डेंगू सीजन को ध्यान में रखते हुए रखते हुए सेहत विभाग की टीम की ओर से शांति नगर व कसूरी गेट क्षेत्र का दौरा करके अलग-अलग घरों में चैकिंग की गई।

चैकिंग के दौरान 8 घरों में डेंगू बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर का लारवा पाया गया। सेहत विभाग की टीम की तरफ से नगर कौंसिल के साथ तालमेल करके सैनेटरी इंस्पैक्टर द्वारा पंजाब म्यूनिसिपल एक्ट 1911 की धारा 211, 219 के अंतर्गत संबंधित घरों के चालान काटने के लिए सूचित किया गया। 

चैकिंग टीम के सदस्यों ने बताया कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत सेहत विभाग की तरफ से सैमीनार और वर्कशाप करवाकर लोगों को डेंगू से बचने और रोकथाम संबंधी जागरूक किया गया ।

डेंगू की जांच और बचने के उपाए

  • डेंगू के संदिग्ध मरीज के ब्लड सैंपल तुरंत सिविल अस्पताल में जांच के लिए भेजे जाएं।
  • डेंगू के मरीजों की रोजमर्रा की रिपोर्ट सिविल सर्जन फिरोजपुर में भेजी जाए। 
  • घरों के नजदीक गंदा पानी एक हफ्ते से ज्यादा इकटठा नहीं होने दें।
  • बुखार होने पर पैरासिटामोल का प्रयोग करें, एस्प्रीन से दूरी बनाकर रखें।
  • पूरी बॉडी को कपड़ों से ढांप कर रखें। मच्छरों से बचने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने के लिए अगरबती को घर में जलाएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News