पंजाब के इस इलाके में सेहत विभाग की दबिश, हजारों रुपए की दवाइयां जब्त

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 07:15 PM (IST)

अबोहर: पंजाब के अबोहर में सेहत विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बताया जा रहा है कि सेहत विभाग की टीमों व पुलिस ने शहर के मलोट रोड पर स्थित कुछ मैडीकल शाप पर अचानक छापेमारी की तथा वहां पर पडी दवाइयों की चैकिंग की। इस दौरान टीम ने बिना दस्तावेज बेची जा रही कुछ दवाइयों को जब्त भी कर लिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रेड को देखते ही आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। ड्रग इंस्पैक्टर शीशकरण व थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी दौरान प्रीत मैडीकल, जैन नगरी रोड स्थित विपन मैडीकल, लक्की मैडीकल तथा एक जन औषिधी केंद्र पर चैकिंग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News