सेहत विभाग ने लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल, गले सड़े फलों को फिंकवाया

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 09:51 PM (IST)

गुरुहरसहाय (आवला): तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत शहर में सेहत विभाग की तरफ से चैकिंग करके अलग-अलग चीजों के  सैंपल भरे गए।  एस.डी.एम. कुलदीप बावा और थाना प्रभारी रमन कुमार की अध्यक्षता में सेहत विभाग की टीम ने यह सैंपल लिए। जानकारी देते हुए सेहत विभाग के इंस्पैक्टर मनजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह सब्जी मंडी में लाल फ्रू ट हाऊस में से केले का सैंपल लिया और गले-सड़े फलों को फैंकवाया है।

 उसके बाद मिठाई वाली दुकान से बर्फी का सैंपल लिया और साथ ही सुखबीर डेयरी में से दूध और दहीं का सैंपल लिया है। इसके अलावा 20 किलो दहीं और 30 किलो दूध कब्जे में लिया गया है। इस मौके पर उनके साथ सेहत विभाग की पूरी टीम मौजूद थी। फूड इंस्पैक्टर ने कहा कि इन लिए गए सैंपलों की पूरी तरह जांच की जाएगी और इन सैंपलों को लैबोरेटरी में टैस्ट किया जाएगा, अगर सैंपल फेल होते हैं तो प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News