सेहत विभाग की टीम ने ढाबों से वस्तुओं के सैंपल भरे

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 08:12 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र, भावित):सिविल सर्जन डा.रजिन्दर कुमार राजू और असिस्टेंट फूड कमिश्नर अमित जोशी की हिदायतों पर सेहत विभाग की टीम द्वारा फूड सेफ्टी अफसर मुक्कल गिल के नेतृत्व में कोटकपूरा शहर में छापेमारी करके खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए।

 इस दौरान फूड सेफ्टी अफसर मुक्कल गिल ने बताया कि गत दिन एक ढाबे पर परांठे बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खराब आलू की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान फूड सेफ्टी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए ढाबे से खाद पदार्थों के नमूने एकत्रित किए गए। 

उन्होंने बताया कि ढाबे के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी कि इससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते कहा वह नकली मिठाइयां और अन्य खाद्य पदार्थ बेचना बंद करे नहीं तो उनके विरुद्ध बनती कार्यवाही की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News