सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर में ही रहेंगे एकांतवास

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (प्रदीप): पंजाब के सेहत और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को आज यहां के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जानकारी मुताबिक 10 अक्तूबर को उनकी तबियत ख़राब होने के कारण अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। सेहत विभाग के डायरैक्टर डा. मनजीत सिंह ने बताया कि मंत्री का बुख़ार ठीक हो गया है और फेफड़ों की तकलीफ से अब काफ़ी आराम है। इस कारण छुट्टी देकर उनको घर भेज दिया है परन्तु सेहत मंत्री को एक सप्ताह अपने घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है।

पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, जिनके कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और वह इलाज अधीन थे, उनको सीटी स्कैन और दूसरी सेहत संबंधी जांच के लिए अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News