घर में सो रहे परिवार के साथ हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, पति-पत्नी को ऐसे आएगी मौत सोचा न था
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 11:29 AM (IST)
बुढलाडा (बंसल): बुढलाडा के पी.एन.बी. सड़क के पास एक घर में आग लगने से 2 की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद प्रेम कुमार गर्ग ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे रामपाल कुमार (62) के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान रामपाल कुमार और उनकी पत्नी कृष्णा (60) और उनका बेटा कृष्ण कुमार (28) अंदर सो रहे थे।
पार्षद ने बताया कि आग से रामपाल और उनकी पत्नी बुरी तरह आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई जबकि उनके बेटे ने अपने माता-पिता को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। वह भी बुरी तरह से झुलस गया। उन्होंने कहा कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा कृष्णा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

