सरेबाजार पत्नी को दी रूह कंपा देने वाली सजा, लोगों ने ईंटें बरसाकर पकड़ा तो ...
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 03:00 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला संगरूर में उस समय सनसनी फैल गई जब पति ने बीच बाजार पत्नी पर गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार सुनाम निवासी गुरदयाल सिंह का अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ झगड़ा चल रहा था। सोमवर सुबह राजविंदर कौर अपने मायके से नौकरी पर जा रही थी तो रास्ते में उसके पति ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव में आए लोगों ने महिला को छुड़ाने की कोशिश की तो हमलावर ने उन पर भी गंडासे लहराने शुरू कर दिए, जिसके बाद लोगों ने हमलवार पर इंटों से हमला करके उसे काबू किया। इसके बाद आरोपी ने कोई जहरीला पद्धार्थ निगल लिया। वहीं दोनों की हालत बेहद नाजुक है, जिसे पटियाला रैफर कर दिया गया है। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।