लुधियाना में गर्मी ने तोड़ा 50 साल का रिकार्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 02:16 PM (IST)

लुधियाना: पूरे उत्तर भारत में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यदि बात करें पंजाब की  तो राज्य में भी दिन का पारा 30 डिग्री से पार चला गया है। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि गत दिवस रात का पारा पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी में लगाए गए मौसम आब्जर्वेटरी में लगभग 22.5 डिग्री के करीब देखा गया जो कि गत 50 सालों में कभी भी मार्च महीने में नहीं बढ़ा।

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी महीने की बात की जाए तो हवाएं चलने की उम्मीद है और इसके साथ पारा और बढ़ेगा। मौसम विभाग की प्रमुख के अनुसार लगातार गर्मी बढ़ने के कारण पिछले 50 साल का रिकार्ड टूटा है और यदि गत हफ्ते की देश की बात की जाए तो दिन का पारा अधिक से अधिक 30 डिग्री के नज़दीक रहा है, जिससे लोगों को गर्मी ज़्यादा महसूस होने लगी है। फ़िलहाल आने वाले दिनों में भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है,जिस कारण लोगों को फ़िलहाल गर्मी का सामना करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News