कार व मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, मौके पर एक की मौत
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 02:05 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर में बी.आर.टी.एस. प्रोजेक्ट के तहत बनी सड़कें आए दिन विवादों में रहती हैं क्योंकि बी.आर.टी.एस. प्रोजेक्ट के तहत सड़क या पुल पर सिर्फ बी.आर.टी.एस. की लोकल बस चलने की इजाजत है लेकिन फिर भी लोग उस प्रोजेक्ट के ऊपर अपने निजी वाहनों को लेकर गुजरने हैं जिसके चलते कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला एक बार फिर अमृतसर के बटाला रोड स्थित बी.आर.टी.एस. प्रोजेक्ट का है, जहां मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुल से नीचे गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राहगीर ने बताया कि वह मृतक व्यक्ति को जानता है और वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कर्मचारी है और वह अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था। उन्होंने कहा कि बी.आर.डी.एस. प्रोजेक्ट के पर दूसी ओर से आ रही जम्मू-कश्मीर नंबर की कार ने उन्हें साइड मारी जिस कारण मोटरसाइकिल पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वे मोटरसाइकिल सवार पुल से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि बटाला रोड पर बी.आर.टी.एस. प्रोजेक्ट के पुल पर एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है, जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई है। यह इलाका मजीठा रोड पुलिस के अधीन है और पुलिस को सूचना दे दी गई। कार सवार भी मौके पर मौजूद नहीं है और जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे भी यहां से ले जाया गया है और फिलहाल उन्होंने सारी जानकारी मजीठा रोड पुलिस को दे दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

सारण में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस