पंजाब के इन जिलों में अगले 3 घंटे फिर भारी, तेज बारिश और बिजली गिरने का Alert
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 घंटों के भीतर राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यह अलर्ट गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट और एसबीएस नगर जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले मैदानों, खेतों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here