Chandigarh-Mohali की तरफ आने वाले सावधान! जरा इन Photos पर डाले एक नजर..
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 02:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ और मोहाली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़कें जहां जल-थल हो गई, वहीं कई स्थानों पर भारी नुक्सान की खबरे भी सामने आ रही है। इसके लिए अगर आप भी चंडीगढ़ या मोहाली की तरफ आ रहे हैं तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे है। पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है।
बारिश के कारण सड़के धंस गई है, घरों में पानी दाखिल हो गया है और लोगों को कश्तियों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह मोहाली में भी कई स्थानों पर पानी भर गया है। जगह-जगह पेड़ गिरे हुए है। वहीं राधा-स्वामी नजदीक इतना पानी भर गया है कि एयरपोर्ट रोड और राधा स्वामी भवन के साथ वाली सड़क पर वाहन पानी में तैरते हुए दिखाई दिए।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory
शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को खान-पान और वेक्टर बोर्न बीमारियों से सावधान रहने को कहा गया है। विभाग का कहना है कि इस दौरान लोगों को खासकर पीने के पानी को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।