Punjab में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, आंधी के साथ जोरदार बारिश
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में भर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जालंधर, लुधियाना सहित पंजाब के जिलों में आज शाम को मौसम ने करवट ले ली और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली।
सुबह से निकली कड़कती धूप के कारण परेशान हुए लोगों को शाम को तब राहत मिली जब अचानक बारिश होने लगी। इस दौरान लोगों ने राहत की सांस ली। अचानक हुई बारिश के कारण लोगों में खुशी देखने को मिली। वहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली। जहां इस बारिश ने लोगों को राहत दी वहीं किसानों को इससे चिता पड़ गई है क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है जिसे नुक्सान पहुंच सकता है। काफी दिनों से आंधी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से बारिश, हवा और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। यह सब पश्चिमी विक्षोभ का असर था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here