कोरोना के बढ़ रहे केसों के बीच राज्य में कोविडशील्ड की भारी शार्टेज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में एक तरफ कोरोना मरीजों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन की भारी शार्टेज से स्वास्थ्य विभाग दुविधा में है। बताया जा रहा है कि राज्य में सप्लाई के लिए कोविशील्ड के लिए कोई और बैच उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा निकट भविष्य में किसी नए बैच के निर्माण की कोई योजना नहीं है। राज्य में कोरोना वैक्सीन में आई कमी को देखते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं।