पंजाब में BSF की सख्त कार्रवाई, 18 करोड़ की हेरोइन सहित बरामद किया ये सामान
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:18 PM (IST)
अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में सीमावर्ती गांव दावोके, सीमावर्ती गांव रनिया और धनौवा कला के इलाके में 18 करोड़ की हेरोइन सहित 1 मिनी ड्रोन और 15 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार दावोके गांव में एक बड़ा पैकेट जिसमें लगभग 3 किलो के करीब हेरोइन और धनौवा कला व रानियां गांव में मिनी ड्रोन और आधा-आधा किलो के हेरोइन के पैकेट पकड़े गए हैं। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की बात करें तो 10053 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर लगातार ड्रोन की मूवमेंट हो रही है और हेरोइन व हथियारों की सप्लाई किए जा रहे है। पिछले एक सप्ताह से लगातार ड्रोन पकड़े जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

