BSF ने फायरिंग कर ढेर किया पाकिस्तानी ड्रोन, करोड़ों की हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 02:44 PM (IST)

अटारी: भारत-पाकिस्तान सरहद के बीच लगी कंटीली तार के नज़दीक सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों को पाक से आ रहे एक ड्रोन की आवाज़ सुनाई दी। ड्रोन की आवाज़ सुनते ही जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के कारण ड्रोन नीचे गिर पड़ा, जिसके साथ एक थैला लटक रहा था।

PunjabKesari

सूत्रों अनुसार बी.एस.एफ. के जवानों ने ड्रोन के साथ-साथ उस थैले को अपने कब्ज़े में ले लिया, जिसमें से 9 पैकेट हेरोइन बरामद हुई। इसका भार 10.670 किलोग्राम बताया जा रहा है। इस मामले की अभी जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि बरामद हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्या कीमत है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News