Punjab: BSF को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों की Heroin सहित Drone जब्त

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 03:51 PM (IST)

अमृतसर( नीरज): लोकसभा चुनाव के बीच भारत पाकिस्तान बॉर्डर की सीमावर्ती गांवो में हैरोइन की तस्करी और ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है।

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती गांव रोड वाला खुर्द में बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने लगातार तीसरी बार एक पाकिस्तानी मिनी ड्रोन और 3 करोड़ की हैरोइन जब्त की है आखिरकार चुनाव की सखती के बीच यह ड्रोन और हीरोइन कौन मंगवा रहा है इसकी जांच करने में सुरक्षा एजेंसीया लगातार फेल नजर आ रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News