Ludhiana: नाके पर खड़ी पुलिस ने नशा तस्कर को हैरोइन सहित पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 11:26 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को 265 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जांच अधिकारी थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम लाडोवाल में मौजूद थी और इसी दौरान एक  एंडेवर गाड़ी को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें बैठे आरोपी सुरजीत राम निवासी पासला फिल्लोर को 265 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार करके थाना लाडोवाल में NDPS एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News