Punjab से BSF ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:10 PM (IST)
अमृतसर ( नीरज): बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव पंडोरी के इलाके में 8 करोड़ रुपए की कीमत की हैरोइन को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार किसी बड़े ड्रोन के जरिए लगभग 2 किलो का हैरोइन का पैकेट फेंका गया था जिसकी भनक बी.एस.एफ. को लग गई और सर्च ऑपरेशन के दौरान हैरोइन को जब्त कर लिया गया। गांव पंडोरी की बात करें तो इस गांव में पहली बार ड्रोन ने अपनी एंट्री की है इससे पहले इस गांव में हैरोइन की खेप पहले कभी नहीं पकड़ी गई है।

