नारकोटिक कंट्रोल सेल फिरोजपुर ने बरामद की करोड़ों की हेरोइन, 1 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 09:46 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): नारकोटिक कंट्रोल सेल फ़िरोज़पुर की पुलिस ने  ए.एस.आई. गुरचरण सिंह के नेतृत्व में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उससे 7 किलो 110 ग्राम हेरोइन बरामद की है। 

पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ 55 लाख रुपए बताई जाती है। एस.एस.पी. फिरोजपुर भगीरथ सिंह मीणा के दिशा निर्देशों अनुसार इंस्पेक्टर इंचार्ज परमिंदर सिंह बाजवा और ए.एस.आई. गुरचरण सिंह पुलिस पार्टी के साथ फ़िरोज़पुर भारत पाक बॉर्डर के साथ लगते गए गांव मधरे  के एरिया में गशत व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के राज सिंह उर्फ राजू पुत्र प्यारा सिंह पुत्र आप पंजाब सिंह वासी गांव टेंड़ी वाला फ़िरोज़पुर हेरोइन बेचने का धंधा करता है और ग्राहकों को हेरोइन बेचने के लिए हुसैनीवाला की और से गांव मधरे की और पैदल आ रहा है । 

इस गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई गुरचरण सिंह ने  पुलिस पार्टी के साथ रेड करते हुए नामजद व्यक्ति को काबू करके जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 7 किलो 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यह हीरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई थी पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति तस्कर। राज सिंह उर्फ राजू के खिलाफ थाना सदर  में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News