अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 05:54 PM (IST)

जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सुरक्षा चौकी सतपाल के क्षेत्र से एक किलो पांच ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। बीएसएफ के उपमहानिदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में आंतकवादियों की घुसपैठ को देखते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक महिपाल यादव के निर्देशों पर पंजाब की सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि रात के दौरान, सीमा पर तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन के सतर्क जवानों ने कुछ संदिग्ध आवाजें सुनी देखी और सतर्क हो गए। अंधेरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। तस्करों को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाईं, लेकिन संदिग्ध अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले। बाद में खोज करने परप प्लास्टिक की तीन बोतलें बरामद हुईं जिनमें हेरोइन भरी हुई थी। रावत ने बताया कि बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 180 किलो 043 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 68 लोगों तथा 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त 366 ग्राम अफीम, 455 कारतूस, 17 भारतीय मोबाइल फोन, 17 भारतीय सिम कार्ड आठ पाक सिम कार्ड और 10 हथियार बरामद किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News