पकड़े जाने के डर से समझौता एक्सप्रैस से फैंकी हैरोइन, गार्ड टीम ने की बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 08:33 AM (IST)

अमृतसर(नीरज) : सोमवार को पाकिस्तान से आने वाली समझौता एक्सप्रैस के रेलवे ट्रैक से जी.आर.पी. की टीम ने 3 किलो हैरोइन जब्त की है। इसकी अतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 15 करोड़ आकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार बार्डर के जीरो लाइन से अटारी स्टेशन तक लगभग 2 किलोमीटर तक का रेलवे ट्रैक है, जहां पर किसी यात्री ने हैरोइन की खेफ को पकड़े जाने के डर से फैंक दिया। ट्रेन के साथ चलने वाले गार्ड टीम ने उसे बरामद कर लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News