पंजाब के इस जिले में लगे हाईटेक नाके, पुलिस ने घेर लिए वाहन चालक और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:18 PM (IST)

बरनाला : पंजाब में हाई-टेक नाके लगाकर नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बरनाला पुलिस ने यहां नाके लगाकर स्पेशल जांच अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस ने बरनाला जिले में 11 जगहों पर नाके लगाए। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने नाकों पर वाहनों की कड़ी जांच की। इस नाके के दौरान 200 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे। इस नाके के दौरान दोपहिया वाहनों, काली फिल्म वाले वाहनों, मुंह ढककर गुजरने वाले वाहनों और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच की गई।
जिन जगहों पर नाके लगाए गए, उनमें भगवान वाल्मीक चौक, बस स्टैंड धनौला, आई.टी. चौक, तपा, महलकलां, टल्लेवाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गाड़ी बरामद की है जिस पर चोरों ने नकली नंबर प्लेट लगा रखी थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जिले में 120 कैमरे लगाए हैं, जिनकी मदद से शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बरनाला कंट्रोल सेंटर को स्मार्ट कमांड इन कंट्रोल बनाया जाएगा। इसके लिए डीजीपी ने एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन-रात गश्त कर रही है।
आपको बता दें कि, आज जालंधर में हाई टेक नाके लगाए गए हैं। पुलिस ने 16 सीनियर अधिकारियों की सीधी निगरानी में कुल 378 पुलिस कर्मियों को इन नाकों पर तैनात किया, ताकि कार्रवाई को व्यवस्थित ढंग से हो सके। इस ऑपरेशन के दौरान 635 दोपहिया वाहनों और 471 चारपहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 122 वाहनों के चालान किए गए और 8 वाहनों को जब्त किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here