High Alert पर पंजाब का ये इलाका, भारी पुलिस फोर्स तैनात

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 07:13 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में कल शाम 5 बजे से चल रही मुठभेड़ के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, पंजाब पुलिस ने भी जम्मू-कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस अलर्ट का सबसे ज्यादा असर बामियाल सेक्टर और नरोट जैमल सिंह इलाके में देखने को मिला है। क्योंकि बमियाल और नरोट जैमल सिंह की सीमा जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके से बिल्कुल सटी हुई है, जिसके चलते पंजाब पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ इस इलाके की घेराबंदी कर दी है। दरअसल, यह घटना जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर के सन्याल गांव में हुई।

PunjabKesari

यह भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर स्थित है और इस गांव की दूरी बामियाल सेक्टर से करीब 25 किलोमीटर है। जिसके चलते बामियाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दूसरी रक्षा पंक्ति की सभी चौकियों पर पंजाब पुलिस की ओर से कड़ी चौकियां बना दी गई हैं और सभी चौकियों पर फोर्स बढ़ा दी गई है। इसके माध्यम से जम्मू-कश्मीर से पंजाब की ओर कई गुप्त मार्ग उपलब्ध हैं, जिसके चलते पुलिस किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से जुड़े सभी नाकों पर सख्त कार्रवाई की गई है और पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है।

PunjabKesari

बामियाल के सीमावर्ती क्षेत्र की बात करें तो बामियाल से कथलोर तक कुल छह सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस चेकप्वाइंट हैं, जिन पर पंजाब पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इस विषय पर एसएचओ नरोट जैमल सिंह अंग्रेज सिंह का कहना है कि हीरानगर में हुई मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने सेक्टर बमियाल को पूरी तरह से घेर लिया है तथा पुलिस बल आने-जाने वाले सभी वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है ताकि कोई शरारती तत्व किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News