पठानकोट में हाई Alert, चप्पे -चप्पे पर तैनात पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 02:21 PM (IST)

पठानकोट: जम्मू -कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को रोके जाने के बाद पंजाब सरकार भी चौकस हो गई है, जिसके चलते पठानकोट को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस पठानकोट में तैनात है।

नाके पर सुरक्षा के सख्त प्रंबंध किए गए हैं। जम्मू कश्मीर के साथ लगतीं पंजाब की सीमा पर चौकसी बड़ा दी गई है और अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को भी रोक दिया गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे का जायजा ले रही है। उधर, अमरनाथ यात्रा रोके जाने को लेकर श्रद्धालुओं में निराशा है। वह पंजाब सरकार से विनती कर रहे हैं कि यात्रा को फिर से शुरू किया जाए  पुलिस की तरफ से श्रद्धालुओं के ठहरने का उचित प्रबंध कर दिया गया है। यहां बता दें कि भारत सरकार ने आतंकी हमले की अशंका के चलते अमरनाथ श्रद्धालुओं को जम्मू-कश्मीर से वापस आने के लिए कहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News