High Alert पर पंजाब, इस इलाके में 5000 पुलिस कर्मियों की कर दी तैनाती

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:37 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अर्पित शुक्ला IPS पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक ने बताया कि होला मोहल्ला के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब को सेक्टरों में बांटा गया है, जहां 25 SP और 46  DSP सहित लगभग  5000 पुलिस कर्मी 24x7 निगरानी रखेंगे। इस बार 150 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए है, जिस के साथ  गैर सामाजिक तत्वों और हुल्लड़बाजी पर तिखीं नजर रखी जाएगी। 

PunjabKesari

शुक्रवार को होला मोहल्ला प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद श्री आनंदपुर साहिब पुलिस स्टेशन में बातचीत करते हुए अर्पित शुक्ला ने कहा कि देश के विभिन्न जगहों से लाखों श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर रूट डायवर्जन और बैरिकेड्स लगाए गए हैं। उन्होंने ट्रैक्टरों, ट्रॉलियों, दोपहिया वाहनों और आने वाली संगत को ऊंची आवाज वाले स्पीकर ना लगाने की अपील की है। इस मौके पर जिला प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना, ए.पी. राजपाल सिंह हुंदल, एस.पी. रवनीत सिंह माहल, एस.पी. रुपिंदर कौर सरां, डी.एस.पी. अजय सिंह, थाना प्रमुख दानिशवीर सिंह हाजिर थे। 

बता दें कि वार्षिक 6 दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव होला-मोहल्ला मेले का पहला 3 दिवसीय चरण 10 मार्च से श्री कीरतपुर साहिब में शुरू हो रहा है। इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, अंतरंग कमेटी सदस्य डा. दलजीत सिंह भिंडर के निर्देशानुसार तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर भाई मलकीत सिंह के नेतृत्व में श्री कीरतपुर साहिब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब के मैनेजर भाई संदीप सिंह कलोता और गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता के मैनेजर भाई अमरजीत सिंह बारियां ने बताया कि श्री कीरतपुर साहिब में होला-मोहल्ला मेले का पहला चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 12 मार्च तक चलेगा। 10 मार्च को गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब शुरू होगा, जिसका भोग 12 मार्च को डाला जाएगा। इसके बाद 13 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब में मेले का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 15 मार्च तक चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News