ज्ञान सागर कॉलेज के स्टूडैंट्स की शिफ्टिंग पर हाईकोर्ट के आदेश, 2 दिन में काऊंसलिंग लिस्ट अपलोड करें
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 01:32 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): ज्ञान सागर कॉलेज के स्टूडैंट्स को अन्य मान्यता प्राप्त कॉलेजों में शिफ्ट करने को लेकर संबंधित मंजूरियों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने काऊंसलिंग की तारीख अपलोड करने के लिए 5 जून की तारीख डैडलाइन के रूप में तय की है। हाईकोर्ट ने सरकार को कहा कि एम.बी.बी.एस./एम.डी., बी.डी.एस./एम.डी.एस., नॄसग और फिजियोथैरेपी के स्टूडैंट्स के सभी बैचों की काऊंसलिंग सहित दाखिलों व इनके निर्धारण से जुड़ी पूरी प्रक्रिया 3 सप्ताह में पूरी करें।
हाईकोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मंजूर प्लान के तहत पंजाब सरकार पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी। वहीं ज्ञान सागर कॉलेज शिफ्ट होने वाले स्टूडैंट्स का अटैंडैंस रिकार्ड व ओरिजनल सर्टीफिकेट्स लौटाएगा। बिना किसी शर्त के संबंधित दस्तावेज लौटाए जाएं। केस में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। राघव मित्तल व अन्यों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं।