तेज रफ्तार टिप्पर ने खड़ी कार और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पति-पत्नी गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 05:40 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): आज दोपहर नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर गांव माणकू माजरा में एक तेज रफ्तार टिप्पर ने सड़क किनारे खड़े एक मोटरसाइकिल व स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मोहाली अस्पताल में रैफर कर दिया गया, जबकि इस हादसे में उक्त कार जिसमें कोई यात्री सवार नहीं था बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव माणकू माजरा में जब एक पति-पत्नी पंजाब ग्रामीण बैंक जाने के लिए सड़क किनारे अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके उतरने लगे तो नूरपुरबेदी की ओर से आ रहे हिमाचल नंबर के एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उक्त मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल से उतर रहे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास से जुटे लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सिंहपुर पहुंचाया।

इसी दौरान उक्त तेज रफ्तार टिप्पर ने उक्त मोटरसाइकिल के आगे खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी कार को भी टक्कर मार दी, जो आगे पेड़ से टकराने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त कार में सवार लोग भी बैंक में किसी काम से गए होने के कारण बाल-बाल बच गए। सरकारी अस्पताल सिंहपुर के एस.एम.ओ. डा. विधान चंद्र ने बताया कि घायल पति-पत्नी जो गांव घाहीमाजरा से संबंधित बताए जा रहे हैं, को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए मोहाली के अस्पताल में रैफर किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News