Ludhiana: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, चपेट में आए कई वाहन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:07 PM (IST)
लुधियाना: लुधियाना के लुहारा पुल के पास आज एक भयंकर सड़क हादसे की सूचना मिली है। यह हादसा उस समय हुआ जब एचपी गैस से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों और मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार गया।
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ट्रक तेज़ रफ्तार में था और उसने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुल के पास गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

