Himachal के व्यक्ति का घिनौना कांड, Ludhiana की महिला को Whatsapp पर भेजा...
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 03:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_59_567375710whtsappmassges.jpg)
लुधियाना (ऋषि) : लुधियाना की महिला को हिमाचल के व्यक्ति द्वारा ठगी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। दुबई भेजने के नाम पर 2 लाख की ठगी करने के आरोप में थाना शिमलापुरी की पुलिस ने सरोज बाला निवासी शिमलापुरी की शिकायत पर कृष्ण कांत निवासी कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठग की तरफ से पैसे लेने के लिए विश्वास बनाने के लिए पहले व्हट्सएप्प पर जाली वीजा भी भेज दिया गया।
पुलिस को 10 जून 2024 को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी आशू रह्वानी और एक लड़के सौरव को विदेश भेजने के नाम पर दुबई का व्हाट्सएप्प पर जाली वीजा भेजकर विश्वास में लेकर 1 अप्रैल 2024 से विभिन्न समय पर पैसे ठगता रहा। बाद में उन्हें पता चला कि उनका वीजा नही लगा तो इंसाफ के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here