30वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में हिंदी दिवस का आयोजन
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 06:44 PM (IST)

पंजाब डैस्क : 30वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल सरायखास जालंधर में हिंदी दिवस अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बूटा सुमन, सेनानी 30वीं वाहिनी द्वारा सभी पदाधिकारियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी पखवाड़े के शुभारंभ की घोषणा की गई तथा दिनांक 14-9-23 से 29-9-23 तक आयोजित हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु हिंदी एवं हिंदीत्तर क्षेत्र के निवासियों के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया। अंत में महोदय ने हिंदी दिवस के अवसर पर बल प्रमुख द्वारा जारी राजभाषा हिंदी अपील पढ़कर सुनाई गई तथा साथ ही राजभाषा हिंदी में अधिक से अधिक कार्य कर अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करते हुए हिंदी के विकास में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आह्वान किया।