Hit and Run: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 02:15 PM (IST)

खन्ना (विपन) : खन्ना के समराला रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार चालक फरार हो गया। इस हादसे में 2 युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सरकारी अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ने के लिए पीछा किया तो चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 3 युवक अपने काम पर जा रहे थे, जब वे खन्ना से समराला के रास्ते समराला रोड पुल पर पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आ रही आल्टो कार के चालक ने ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। बचाव रहा कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो जानी नुकसान हो सकता था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कार चालक को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया। चालक कार को एक मोहल्ले में ले गया डर के मारे कार को एक घर बाहर खड़ी कर फरार हो गया। उधर, हादसे में घायल युवक को एंबुलेंस से खन्ना सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां 2 युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें खन्ना से रेफर किया गया था।
हादसे के चश्मदीद गुरमीत सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक उसकी तरफ जा रहा था। इसी दौरान समराला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक की गलती से हादसा हो गया। ओवरटेक करते समय कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here