HMPV VIRUS : पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी Alert पर, जारी हो गए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:06 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल) : चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV)के भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों पर सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया, जिसे लेकर पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को इस वाइरस को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई भी मामला राज्य में नहीं आया है, परंतु सरकारी तथा निजी अस्पतालों को इसको लेकर सावधान रहने को कहा है। सरकारी अस्पतालों में इस वायरस से निपटने के लिए अलग वार्ड बनाने को कहा है। अब पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भारत के स्वास्थ्य मंत्रियों और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों से अपने-अपने राज्यों में विशेष ध्यान देने की अपील की है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस के लक्षण कोरोना जैसे मिलते जुलते हैं परंतु यह उतना खतरनाक नहीं परंतु छोटे बच्चों बुजुर्गों क्रॉनिक बीमारियों के मरीजों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है को इस वायरस से अधिक सावधान रहने को कहा है उन्होंने कहा कि जिस किसी के भी परिवार में बच्चे हों या बुजुर्ग हों, उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार हो तो विशेषज्ञ की सलाह से दवा ले और मास्क पहन कर रखें भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं कोविद एप्रुपरिएट बिहेवियर के तहत बताए गए नियमों का पालन करें। 


क्या हैं लक्षण
* संपर्क के 3-6 दिन बाद सामने आने वाले लक्षणों में
*नाक बंद होना
*नाक बहना
*गले में खराश
*सिरदर्द
*खांसी
* रोग बिगड़ने पर सांस लेने में कठिनाई
*बुखार
*ब्रोंकाइटिस
*न्यूमोनिया

क्या है उपचार 
विशेषज्ञ बताते हैं कि अधिकांश मामले 2 से 5 दिनों के बाद बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं
*आराम करें
* अधिक पानी पीएं।
* डॉक्टर की सलाह से दवा लें।

कैसे करें बचाव:
* बार-बार हाथ धोएं।
* चेहरे पर मास्क लगाएं।
* खांसी जुकाम के मरीजों से दूरी बनाकर रखें
* स्वयं को खांसी जुकाम होने पर घर से बाहर न जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News