श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला पर लगी रौनक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 01:32 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब : खालसा पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खालसा की उन्नति का प्रतीक और राष्ट्रीय पर्व होला महल्ले का दूसरा चरण हर साल की तरह रविवार को खालसा के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब में पूरे धूमधाम और परंपरा के साथ  शुरू हो गया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज दिव्य श्लोकों का श्री अखंड पाठ साहिब कल सुबह खालसा के प्रकट स्थान तख्त श्री केसगढ़ साहिब में शुरू किया गया था। आज श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर होला महल्ला का दूसरा दिन है। होला महल्ला के मौके पर खालसा की धरती पर खूब रौनक रहती है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें :  होला महल्ला पर छोटी बहन से करवा रहा था यह काम, हरजोत बैंस की पड़ी नजर तो देखें फिर क्या हुआ

होले मोहल्ले की शुरूआत की अरदास सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब ने की। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, भाई राजिंदर सिंह मेहता सचिव और सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला ने संगतों को होला महल्ला की बधाई दी और कहा कि सरबंस दानी साहिबे कमल कलगीधर दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने वर्ष 1700 में होली खेल के बुरे प्रभाव से दूर हटकर होला को अनोखे ढंग से मनाने की परंपरा शुरू की, जो खालसा पंथ की आरोहण कला का प्रतीक है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ें : Holi की धूम, CM मान ने Tweet कर दी पंजाबियों को बधाई

इस मौके पर उन्होंने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं से अपील की कि वे दशमेश पिता जी से बख्शीश खंडे बाटे का अमृत पीएं और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। इस मौके पर तख्त साहिब के हेड ग्रंथी भाई जोगिंदर सिंह, बाबा लक्खा सिंह, मैनेजर गुरप्रीत सिंह रोडे, एडिशनल मैनेजर हरप्रीत सिंह, एडिशनल मैनेजर करमजीत सिंह, एडिशनल मैनेजर एडवोकेट जसवीर सिंह, सिमरनजीत सिंह चंदूमाजरा, संदीप सिंह कलौता, सूचना अधिकारी हरप्रीत सिंह, सरूप सिंह स्टेनो, जगनंदन सिंह, सुखबीर सिंह जिंदवारी, दविंदर सिंह सुरेवाल, सुखवीर सिंह कालवां, बलजीत सिंह चंदूमाजरा, सतनाम सिंह झज्ज, हरदेव सिंह देबी, ठेकेदार गुरनाम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News