Punjab में छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कालेज व सरकारी दफ्तर, जानें कब

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 09:07 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बताया जा  रहा है कि पंजाब में महाशिवरात्रि के पवित्र त्योहार को देखते पंजाब सरकार ने 26 फरवरी, बुधवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा  की है, जिसके चलते राज्य  भर के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इस दिन प्रदेशभर के सरकारी दफ्तरों, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों और अन्य व्यापारिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी।

बता दें कि महाशिवरात्रि का त्यौहार पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और  इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में 26 फरवरी को मनाया जा रहा है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 26 फरवरी, बुधवार को शिक्षण और व्यापारिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News