Breaking News: पंजाब के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, जानें अब किस दिन खुलेंगे Schools

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 12:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  पंजाब में बाढ़ ने तबाई मचाई हुई है। इसके चलते स्कूलों को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मिली खबर के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब पंजाब के सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे और 17 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। कई इलाकों का पानी अभी भी भरा हुआ है, इसी कारण बच्चों की सुरक्षा के चलते पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। 

PunjabKesari

छुट्टियों संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, '' माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी के निर्देशानुसार, बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 16 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी हैं।''  गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने इससे पहले 13 जुलाई तक छुट्टियां की थी और अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News