Diwali, Dussehra की छुट्टियों के बीच यहां देखें इस महीने की पूरी List, करें Click

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 03:43 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अक्टूबर के महीने में छुट्टियों की लंबी लिस्ट है। दरअसल,  त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है, इस अक्टूबर के महीने में  दिवाली-दशहरा समेत कई अहम त्योहार आ रहे हैं, इन त्योहारों की  पंजाब में भी खूब रौनक रहेगी।

अक्तूबर का पहला सार्वजनिक अवकाश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होगा। इस दिन बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। पंजाब और राजस्थान में 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की छुट्टी रहेगी। इसका मतलब है कि महीने की शुरुआत में ही 2 दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद रहेंगे। इसके बाद 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी के मौके पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 12 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी रहेगी। वहीं  दीपावली कब मनेगी, इस सवाल पर अब संशय खत्म हो गया हैं। इस साल अमावस्या तिथि को लेकर चल रहे मतभेद पर अब विराम लग गया है। क्योंकि सोमवार को इंदौर में ज्योतिष और विद्वत परिषद की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दीपावली 31 अक्तूबर को नहीं बल्कि 1 नवम्बर को मनाई जाएगी।


अक्टूबर माह में अन्य प्रमुख छुट्टियां:
2 अक्टूबर (बुधवार): गांधी जयंती
3 अक्टूबर (गुरुवार): शारदीय नवरात्रि की शुरुआत और महाराजा अग्रसेन जयंती
6 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
12 अक्टूबर (शनिवार): दशहरा 
16 अक्टूबर (बुधवार): लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
17 अक्टूबर (गुरुवार): वाल्मीकि जयंती
20 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
26 अक्टूबर (शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू और कश्मीर), चौथा शनिवार
27 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News