हनीट्रेप के धंधे में शामिल महिलाओं के गैंग का पर्दाफाश, नौजवान और कारोबियों को बनाते थे निशाना

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 01:10 PM (IST)

मुकेरियां: हाजीपुर पुलिस थाना प्रभारी अमरजीत कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने व्यवसायी विकास दत्ता उर्फ लाडा के मौत के मामले में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए गिरोह के लोगों द्वारा विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां व साथ लगते जिला गुरदासपुर के अलग-अलग कस्बों में हनी ट्रैप के धंधे माध्यम से भोले भाले नौजवानों एवं व्यवसायियों को बहला-फुसलाकर पैसे ऐंठने का काम करता था।

इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान डी. एस. पी. कुलविंद्र सिंह विर्क ने बताया कि 7 मई को व्यवसायी विकास दत्ता उर्फ लाडा जिसने कोई जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसके मोबाइल फोन पर पैसों की मांग के लिए मृत्यु से पहले अलग-अलग अज्ञात फोन नंबरों से फोन आ रहे थे। जिसकी जांच को गंभीरता से लेते हुए में एस. एस. पी. होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के निर्देशों पर उन्होंने थाना प्रभारी अमरजीत कौर को हिदायतें जारी की थी। उन्होंने कहा कि केस दर्ज करने के उपरांत जांच के दौरान उन्होंने पाया कि 5 मई को मृतक विकास दत्ता महिला सलमा के साथ मनारो उर्फ कृष्णा पत्नी दर्शन सिंह निवासी पुआरां (मुकेरियां) के घर गया था।

यहां सलमा, सोनिया, मनारो उर्फ कृष्णा, चरणजीत कौर, हिदायता, आशा तथा मंगत उर्फ बग्गी ने विकास दत्ता को लड़की के प्रेम जाल में फंसा कर पैसे लेकर आने का दबाव डाला। इसके चलते विकास दत्ता ने मानसिक तौर पर परेशान होकर 5 मई को कोई जहरीली चीज खा ली थी तथा उपचार उपरांत 7 मई को उसकी मृत्यु हो गई थी। जांच के बाद मनारो उर्फ कृष्णा पत्नी दर्शन सिंह निवासी मुरादपुर जटां हाल निवासी पुआरां (मुकेरियां), चरणजीत कौर पत्नी अनूप सिंह निवासी टांडा राम सहाय (मुकेरियां), हनी कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आनंद भवन गली पुराना बाजार गुरदासपुर, अरोपन हिदायता पत्नी फिका राम निवासी बुड्ढावड थाना हाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड प्राप्त किया जाएगा।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News