हथियारबंद युवकों की गली में सरेआम गुंड़ागर्दी, CCTV में कैद हुआ सारा मंजर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 02:58 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब में दिन-प्रतिदिन गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। पंजाब सरकार या कानून का किसी को डर नहीं है। हर दिन गुंडागर्दी की नई तस्वीरें सामने आ रही हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। ताजा  मामला अमृतसर के प्रीत नगर इलाके से सामने आया है। सरेआम युवकों ने एक गली में जाकर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। गली पर पथराव भी किया गया। इसके बाद मोहकमपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमृतसर के प्रीत नगर इलाके में हथियारों से लैस 10-12 अज्ञात युवक गुंडागर्दी कर रहे  थे जिसकी वीडियो किसी शख्स ने बना ली। वीडियों में युवक गली में पत्थरबाजी कर रहे हैं, संबंधी जानकारी देते हुए  पीड़ित महिला सुमन ने बताया कि दो दिन पहले उसके बेटे का विनोद नाम के युवक से वॉलीबॉल खेल के दौरान झगड़ा हुआ था।  इसके बाद उसका लड़का डर के मारे घर नहीं आया। उधर, देर रात कुछ शरारती युवक उसकी गली में पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। उन युवकों ने गली में खूब पत्थर फेंके। पीड़ित महिला ने बताया कि इस दौरान घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की गई। पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है

वहीं जब मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रीत नगर इलाके में कुछ युवक गली पर पथराव कर रहे हैं और हुल्लड़बाजी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सुमन नाम की महिला का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गली में बिखरे सामान को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया।  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News

Recommended News