Punjab: खेतों में लगी भयंकर आग का मंजर, किसान का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:49 PM (IST)

मानसा (परमदीप): मानसा जिले के गांव भैनी बाघा में गेहूं की फसल को आग लगने से करीब 15  एकड़ गेहूं और नाड़ जल कर खाक हो गई। इसमें कुछ किसान के पास सिर्फ डेढ़ एकड़ गेहूं था जो सारा जल गया। किसान का रो रो कर बुरा हाल है। किसानों ने सरकार से मांग की है के गेहूं जलने की गिरदावरी करवा कर पीड़ितों को उचित मुआवजे दिया जाए 

मानसा के गांव भैनी बाघा में अचानक आग लगने से 15 एकड़ गेहूं व नाड़ जल कर खाक हो गई। कई गरीब किसान जिनके पास 2 एकड़ या इससे भी कम जमीन थी। उनकी पूरी फसल खाक हो गई।  पीड़ित किसान ने बताया के उनकी 6 महीने की मेहनत बेकार हो गई। उन्होंने कहा कि परिवार की रोटी इसी फसल से चलती है। मगर पलक झपकते ही सब कुछ बर्बाद हो गया किसान नेता ने सरकार को गुहार लगाई है कि गोदावरी करवा कर पीड़ितों को उचित मुआवजे दिए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News