भयानक सड़क हादसा: गाड़ी के उड़े परखच्चे, नौजवान की दर्दनाक मौ''त

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 05:45 PM (IST)

मुकेरियां (बलबीर ): तलवाड़ा-मुकेरियां रोड पर स्थित गांव हवेल  चांग के समीप सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ । इस सबन्ध में जानकारी देते हुए थाना मुकेरियां के एस.आई. प्रेमजीत सिंह ने बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब  मुकेरियां हाजीपुर रोड़ पर स्थित  गांव हवेल चांग नजदीक कार दुर्घटना में एक  नौजवान की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ। 

मृतक की पहचान अनिल कुमार (30) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी हाजीपुर के तौर पर हुई  जोकि बीती रात अपने घर से कार (नंबर पी. बी. 54 एफ -9900) ले कर किसी काम के लिए मुकेरियां जा रहा था तो जैसे ही वह उक्त दुर्घटना स्थल पर पहुंचा तो उसकी कार के आगे एक आवारा पशु आ गया जिसको बचाते बचाते उसकी कर पेट से जा टकराई  जिससे कार  बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अनिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय  लोगों की मदद से अनिल कुमार को कार से निकाला  और 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे  सिविल अस्पताल मुकेरियां पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर  ने उसकी नाजुक  हालत को  देखते हुए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया परंतु एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि  मरीज को लेकर थोड़ी दूर  ही गया तो पीछे से किसी फोन आया जो अपने आप को पुलिस मुलाजिम बता रहा था कि मरीज के घर वाले मरीज को कहीं और ले जाना चाहते हैं, इसलिए आप मरीज को वापिस ले आयो, जैसे ही वह मरीज को वापस लेकर आया तो अस्पताल  के पहुंचने से पहले ही उन्होंने किसी और एंबुलेंस का प्रबंध कर रखा था जिसमें वह मरीज डाल कर  किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए यहां  मरीज की मृत्यु हो गई। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव  का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News