Punjab: राधा स्वामी सत्संग घर के सामने भयानक सड़क हादसा, 1 की मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 08:57 PM (IST)

गढ़शंकर/माहिलपुर : पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। होशियारपुर-गढ़शंकर रोड पर माहिलपुर के पास राधा स्वामी सत्संग घर के सामने जम्मू से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस बजरी से लदे एक टिप्पर से टकरा गई।
इस टक्कर में बस में सफर कर रहे गगनदीप (32) नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। गगनदीप शशि पाल के बेटे थे और मुकेरियां के गांव भंगाल के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही माहिलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, टूरिस्ट बस जम्मू से दिल्ली जा रही थी। जब यह बस माहिलपुर में राधा स्वामी सत्संग घर के पास पहुंची, तो वह आगे जा रहे बजरी से लदे टिप्पर से टकरा गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था। मृतक के पिता शशि पाल ने बताया कि गगनदीप आदर्श स्कूल, नया गांव, पोजेवाल थाने में पढ़ाते थे। वह अपनी दो बेटियों के साथ गढ़शंकर के गांव गोलियां में रहते थे। पिछली रात वह अपने परिवार से मिलने के लिए अपने गांव भंगाल से इस बस में सवार हुए थे।
इस संबंध में ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को आगे की कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here