होला-मोहल्ला से वापिस लौटते समय 2 व्यक्तियों के साथ हुआ खौफनाक हादसा

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 04:21 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): श्री आनंदपुर साहिब में होला-मोहल्ला मौके माथा टेक कर वापिस लौट रहे 2 व्यक्तियों की सतलुज दरिया में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। इस कुदरती हादसे दौरान जान गंवाने वाले दोनों व्यक्ति अमृतसर जिले के गांव सुलतानविंड के साथ सम्बन्धित थे। थाना नूरपुरबेदी अधीन पड़ती चौकी कलवां की पुलिस के पास उक्त घटना सम्बन्धित दर्ज करवाए बयानों में बलविन्दर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव सुल्तान विंड ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल पर गांव के कुलदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह के साथ, जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार उसके ही गांव का जसविन्दर सिंह पुत्र गुरनाम और सुखदेव सिंह पुत्र कुलदीप सिंह होला-मोहल्ला मौके गुरुद्वारा श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेक कर घर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान वह शाम तकरीबन साढ़े 3 बजे रास्ते में गढ़शंकर-आनंदपुर साहिब मार्ग पर पड़ते गांव सैदपुर के पुल के नीचे से गुजरते हुए सतलुज दरिया में स्नान के लिए रुक गए।

यह भी पढ़ेंः AAP की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, बेरोजगारों के लिए किया ऐलान

उसने बताया कि जब कुलदीप सिंह (45) और जसविन्दर सिंह (47) दरिया में नहा रहे थे तो अचानक ही जसविन्दर सिंह का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिरने लगा जिस पर उसे बचाने के लिए कुलदीप सिंह का भी अचानक ही पैर फिसल गया और दोनों की सतलुज दरिया में डूब गए। इसके बाद बचाव के लिए जुटे गोताखोरों की तरफ से देर शाम को कई घंटों की मशक्कत उपरांत दरिया में डूबे व्यक्तियों के शवों को बाहर निकाला गया। चौकी कलवां के इंचार्ज ए.एस.आई. रजिन्दर कुमार ने बताया कि उक्त बयानों के आधार पर 174 सी.आर.पी.सी. के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News