भयानक हादसा: i20 कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर मारी, 1 की मौत, 2 घायल!

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:26 PM (IST)

मोगा (विपिन) – मोगा के लुधियाना रोड पर, पिंड मेहना के पास आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लुधियाना से आ रही i20 कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई।

सूचना मिलने पर मोगा समाज सेवा सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मैडीसिटी अस्पताल रेफर किया गया। घायल गुरजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता पिछले 10 दिनों से DMC लुधियाना में भर्ती थे और वह उनकी देखभाल कर रहा था। आज उसके अंकल लुधियाना आए थे और वह उनके साथ वापस जीरा जा रहा था। उन्होंने आगे बताया, "मैं पिछली सीट पर बैठा था। हाकम सिंह कार चला रहा था और अजीत सिंह सामने बैठा था। अचानक पता नहीं लगा कि कार सीधे खड़े ट्रक से टकरा गई। हाकम सिंह की मौत हो गई है और अजीत सिंह DMC में इलाज के लिए भर्ती है। हम सभी जीरा के रहने वाले हैं।"

पुलिस ने शुरू की जांच
थाना मेहणा की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि कार की रफ्तार तेज होने या संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हो सकता है। ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और कार सीधे पीछे से टकराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor