तेज रफ्तार ट्रक और कार में भयानक टक्कर, एसआई की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 04:24 PM (IST)

तरनतारन (विजय): अमृतसर के खेमकरन मुख्यमार्ग पर गांव में क्रेटा कार और ट्रक की भयानक टक्कर में एसआई की दर्दनाक मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना संबंधी सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार एसआई बख्शीश सिंह अपनी कार में सवार होकर गांव जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक चालक उनको टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जख्मी हालत में तरनतारन के निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तालाश शुरू कर दी है।