मामूली तकरार के बाद युवकों का खौफनाक कांड, मां लगा रही इंसाफ की गुहार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 12:19 PM (IST)
मोगा : थाना बाघापुराना अधीन पड़ते गांव समाधभाई में गत रात मामूली विवाद के कारण 19 वर्षीय नौजवान गुरविन्द्र सिंह पर गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा पैट्रोल फैंककर आग लगाने का मामला सामने आया है, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, जिसको बाघापुराना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज फरीदकोट रैफर कर दिया। इस संबंधी नौजवान की माता कुलविन्द्र कौर ने बताया कि उसका बेटा घर से दूध लेने के लिए गया था, तो वहां शराब के ठेके के पास खड़े कुछ नौजवानों के साथ उसका मामूली तकरार हुआ, जिस पर उन्होंने उसके बेटे पर बोतल से पैट्रोल फैंककर आग लगा दी तथा फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार जगतार सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे तथा जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि लड़के के पारिवारिक मेंबरों के बयानों पर मामला दर्ज किया जाएगा। वह पुलिस पार्टी समेत पीड़ित लड़के के बयान लेने के लिए फरीदकोट जा रहे हैं। गुरविन्द्र सिंह की माता ने बातचीत करते बताया कि उसका गुरविन्द्र सिंह इकलौता बेटा है, उसने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा से कथित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते इंसाफ देने की मांग की तथा कथित आरोपियों को जल्दी काबू करने के लिए बेनती की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here