फगवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, चलती कार पर पलटा ट्रक
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 06:20 PM (IST)
फगवाड़ा : फगवाड़ा में भयानक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर-लुधियाना नैशनल हाईवे पर स्थित होटल कबाना के पास जम्मू से आ रहा एक ट्रक कार पर पलट गया तथा कार चकनाचूर होकर रह गई। गनीमत यह रही कि उक्त हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार की हालत देखने लायक नहीं बची। कार को जालंधर निवासी शेष पाल चावला चला रहा था, जोकि घटना दौरान बाल-बाल बचे हैं। वहीं घटना दौरान लंबा जाम भी देखने को मिला। ट्रक के ड्राइवर विपन कुमार निवासी जम्मू कश्मीर ने बताया कि वह जालंधर से रबड़ लेकर लुधियाना जा रहा था कि रास्ते में उक्त हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिलहाल जाम खुलवाने के प्रयास लगातार जारी हैं।