Punjab: बंगा में फायरिंग की खौफनाक CCTV आई सामने, कैमरे में कैद हुआ मंजर, देखें...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:55 PM (IST)

नवांशहर/बंगा : पंजाब के बंगा में हुई फायरिंग से जुड़ी खबर सामने आई। गत दिन बंगा में हुई गैंगवार में चली ताबड़तोड़ फायरिंग की खौफनाक सीसीटीवी सामने आई है। आपको बता दें कि, गत दिन बस स्टैंड के बाहर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पूरा मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया, जोकि अब सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 4 व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने और एक मौत होने की जानकारी मिली। घायलों को तुरंत नजदीकी गुरु नानक मिशन अस्पताल, ढाहा कलेरां में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया।

बता दें कि, दो अलग-अलग गाड़ियों में सवार दो समूहों के लोग पहले बंगा के मुकुंदपुर रोड पर आमने-सामने हुए, जहां एक पक्ष की ओर से दूसरे पर एक गोली चलाई गई। इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे का पीछा करते हुए स्थानीय बस स्टैंड के बाहर फिर आमने-सामने आ गए और एक पक्ष के लोगों ने दूसरी तरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस दौरान करीब 35-40 राउंड गोलियां चलाई गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News