Punjab : सीबीआई इंस्पेक्टर ने इस चैंपियनशिप में लहराया परचम,  हासिल किया बड़ा मुकाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 09:48 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित) :  गांव जलालपुर से संबंधित सुखविंदर सिंह घोत्रा, जो सीबीआई में इंस्पेक्टर हैं, ने बिहार की राजधानी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28 से 30 सितंबर तक आयोजित चौथी नेशनल ओपन इंडिया एथलेटिक्स अंडर 23 में डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में पंजाब के लिए सिल्वर मेडल जीता। शुभकर्मन सिंह डीएवी कॉलेज जालंधर में बीए कर रहा है और डीएवी कॉलेज के मैदान में ही सरदार बलदीप सिंह माणक राय से कोचिंग ले रहा है। शुभकर्मन सिंह ने इसी खेल में इससे पहले जूनियर कैटेगरी में कई मेडल राष्ट्रीय स्तर पर जीते हैं और 2022 में खेले इंडिया नेशनल गेम्स में, जो पंचकुला में हुई थीं, राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है।

शुभकर्मन सिंह की उम्र 20 साल है और सीनियर कैटेगरी में यह उसका पहला मुकाबला था, जिसमें उसने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करके पंजाब की झोली में सिल्वर मेडल डाला और अपने राज्य, जिले, गांव और माता-पिता का नाम रोशन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News